हाईवे पर नग्न अवस्था में भटक रहा था बेस्ट बंगाल का युवक

एएसआई रविंद्र कुमार ने बंगाली भाषा में बात कर युवक से लगाया उसके घर का पता

रिशु प्रभाकर। स्वारघाट

स्वारघाट पुलिस ने बेस्ट बंगाल के आमतला गांव में रहने वाले मानसिक रूप से बीमार 28 वर्षीय युवक को परिवार से मिलाने में महत्वपूर्ण कड़ी का काम किया है। उक्त युवक के परिवार वाले उसे लेने के लिए घर से निकल गए हैं और सोमवार देर शाम तक स्वारघाट पहुंच जाएंगे। हुआ यूं कि रविवार दोपहर के समय पुलिस थाना स्वारघाट को सूचना मिली कि एक युवक अपने सारे कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में होटल हिल टॉप के समीप हाई-वे पर भटक रहा है, जिसके बाद एएसआई रविंद्र कुमार व उनकी टीम मौके पर गई, तो उक्त युवक हाईवे किनारे बनी नाली में छिपने लगा, पुलिस टीम ने युवक को नाली से निकालकर पुलिस थाना पहुंचाया और युवक को नहलाने के बाद नए कपडे़, चप्पल पहनाया व
खाना खिलाया।

एएसआई रविंद्र कुमार बंगाली भाषा की जानकारी रखते थे, तो उन्होंने युवक से बंगाली में अपना नाम-पता लिखने के लिए कहा, उनके कहने पर युवक ने बंगाली में अपना नाम-पता ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम भी लिखे और अपने भाई अफराज शेख का मोबाइल नंबर भी लिखा, जिसके बाद एएसआई रविंद्र कुमार ने उसके भाई से फोन पर बात की और पता चला कि मानसिक रूप से बीमार इस युवक का नाम अजहरुदीन शेख (28) पुत्र शलाम शेख है और यह गांव आमतला डाकघर गोदोवाली बेस्ट बंगाल का रहने वाला है।

इसके भाई ने बताया कि अजहरुदीन शेख पिछले करीब दो महीने पहले घर से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने इसकी पुलिस थाना विशनुपूरा में गुमशुदगी की रपोर्ट दर्ज करवाई है। भाई अफराज शेख ने स्वारघाट पुलिस का आभार व्यक्त किया है और कहा कि उनका परिवार अजहरुदीन शेख को लेने के लिए घर से निकल गया है। कल रात तक वे स्वारघाट पहुंचकर अजहरुदीन शेख को ले जाएंगे।