भारत-श्रीलंका टी-20 मैच: कल पहुंचेंगे क्रिकेट के सितारे, ड्रोन तकनीक से होगी निगरानी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

खूबसूरत क्रिकेट स्‍टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दो मैचों के लिए कल खिलाड़ी पहुंच जाएंगे। विराट कोहली और रिषभ पंत इस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में बाकी स्‍टार प्‍लेयर धर्मशाला क्रिकेट स्‍टेडियम में धमाल मचाएंगे। खिलाड़ी इस बार हिमाचली संस्कृति से रूबरू नहीं हो पाएंगे और न ही उनका स्वागत पारंपरिक हिमाचली तरीके से पहाड़ी टोपी पहनाकर किया जा सकेगा।

इन टी-20 मैचों के दौरान एक हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इतना ही नहीं क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4-5 ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। उधर, मैच के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ खड़े होकर सेल्फी नहीं ले सकेंगे। बता दें कि 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच देखने का क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज रहता है।

इस स्टेडियम को दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है। इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय वनडे, टी-20 मैचों के अलावा रणजी ट्राफी और आईपीएल के मैच खेले जा चुके हैं। उधर, एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी हिमाचली संस्कृति से रूबरू नहीं हो पाएंगे और न ही उनका स्वागत पारंपरिक हिमाचली तरीके से पहाड़ी टोपी पहनाकर किया जा सकेगा।

कोविड-19 प्रोटोकाल के चलते इस बार यह सभी प्रतिबंधित रहेगा। बड़ी बात तो यह है कि धर्मशाला के पर्यटन स्थल व दार्शनिक स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैच की थकान उतारने के चले जाते थे वहां भ्रमण व व्यंजनों का आनंद लेते थे। लेकिन अब की बार ऐसा नहीं हो सकेगा।

खिलाड़ियों को रहना होगा रेडिसन होटल में

खिलाड़ियों की कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए होटल रेडिसन में ही रहना होगा। भारत व श्रीलंका के खिलाड़ी यहीं पर रहेंगे। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। होटल स्टाफ को भी बायोबबल के दायरे में रखा गया है। अभी भारत व श्रीलंका के खिलाड़ियों के साथ उनके स्वजनों के साथ आने की पुष्टि नहीं है। हालांकि पूर्व में धर्मशाला में हुए मैचों में खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्‍नी व मित्र साथ आते रहे हैं। लेकिन अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं है।

एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी बायोबबल में होंगे, इसलिए पारंपरिक हिमाचली स्वागत नहीं हो पाएगा। जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है उसका स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहेगा।