ज्वालामुखी: रा. व. मा. बाल पाठशाला में सड़क सुरक्षा नियमों पर संगोष्ठी का आयोजन, थाना प्रभारी ने दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

सड़क सुरक्षा क्लब राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और स्वयंसेवियों ने यातयात नियमों की पालना हेतु शपथ भी ग्रहण की।थाना ज्वालामुखी के थाना प्रभारी सुरिन्द्र धीमान ने स्कूल में चल रहे एन एस एस के सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि बिना लाइसेंस और नशे में गाड़ी चलाना जुर्म है।

सड़क पर सदैव सड़क नियमों का पालन करे और नशे से बचे। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल में नारा लेखन और पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में निराली चौधरी ने प्रथम, निष्ठा शर्मा ने द्वितीय और श्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग कॉमिटिशन में सिमरन और भावनी शर्मा ने प्रथम, निष्ठा और अक्षय ने द्वितीय, केशव और अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया।

स्कूल प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी सुरिन्द्र धीमान द्वारा स्वयंसेवियों को एनएसएस शिविर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को इनाम भी वितरित किये गए। उन्होंने बताया स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ भी ली। इस मौके पर सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल ऑफिसर विकास धीमान, एनएसएस प्रभारी अजय कुमार एवम नीलम कुमारी, सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य मौजूद रहे।