भजेरा सड़क मार्ग की जल्द से जल्द हो मरम्मत

Bhajera road road should be repaired as soon as possible
जोगिंद्रनगर से रोपा-बनवार रूट पर चलने वाली निगम की बसें सड़क टूटने की बजह से बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना

जोगिंद्रनगर: जोगिंद्रनगर से रोपा-बनवार रूट पर चलने वाली निगम की बसें सड़क टूटने की बजह से बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि पिछले महीने भारी बरसात के चलते चडोंझ के नजदीक भजेरा गाँव के पास भूस्खलन के कारण सड़क का हिस्सा बीचों बीच से टूट गया है। जिस कारण जोगिंद्रनगर से रोपा बनवार का सम्पर्क सड़क मार्ग छोटे-बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते स्कूली बच्चे, गैस की गाड़ी, बाजार से भारी सामान लाना, प्रतिदिन ड्यूटी आने जाने वाले कर्मचारी व बीमार लोगों को हॉस्पिटल आने जाने लोगों को असुविधा का समाना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग को भूस्खलन की बजह से अवरुद्ध हुए लगभग एक महीने से ऊपर हो गया है, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि जोगिंद्रनगर से रोपा बनवार रूट पर दिन में लगभग तीन निगम की बसें व एक निजी बस अपने सेवाएं दे रही है लेकिन सड़क अवरुद्ध होने की बजह से अब ये बसें चडोंझ तक ही चल रही है। इससे आगे सड़क बन्द होने की बजह से कोई भी छोटा-बड़ा वाहन रोपा बनवार तक नहीं पहुँच पा रहा है। जिस कारण यात्रियों को काफी दिकक़्तों का समाना करना पड़ रहा है। रोपा बनवार व स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया व लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इस अवरुद्ध सड़क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि बंद पड़े रूट पर बसों व वाहनों का पुनः आना जाना शुरू हो जाये।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।