24 दिनों बाद वाहनों के लिए खुला चक्की पुल

Chakki bridge open for vehicles after 24 days
चक्की पुल के खुलने से बड़े वाहन चालकों ने ली राहत की सांस

नूरपुर : चक्की सड़क पुल करीब 24 दिन बाद सभी प्रकार के वाहनों के लिए रविवार सुबह खुल गया। पुल के खुलने से बड़े वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है। भारतीय सेना के सहयोग से इस कार्य को जनहित में पूरा सहयोग मिला। सेना के नजरिए से चक्की पुल का बड़ा महत्व है। बाहरी राज्यों से सामान लेकर आ रहे ट्रक चालकों को पुल बंद होने के कारण कई किलोमीटर का सफर तय करके हिमाचल में प्रवेश करना पड़ रहा था।

वहीं जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों के लिए तो यह सफर और ज्यादा लंबा हो रहा था। यह पुल सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि सन 2007 में 117 साल पुराना चक्की पुल खड्ड में पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था। उसके बाद हिमाचल व अन्य राज्यों के ट्रैफिक की आवाजाही के लिए लोधवा-भदरोया सड़क शुरू की गई थी। फिर 2010 में नए चक्की पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया गया था। खड्ड में अचानक आने वाली बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पुल के पिल्लरों को लगभग 75-80 फुट जमीन से गहरे बनाये गए हैं।

यह भी पढ़ें : गर्ग का तंज, भारत नहीं ‘कांग्रेस जोड़ो‘ यात्रा पर दें ध्यान

हैरानी का विषय है कि 2010 के बाद कई बार खड्ड में पानी का जलस्तर बढ़ा भी होगा लेकिन इस साल खड्ड में आई बाढ़ ने पुल के पिल्लरों को कई फुट बाहर कैसे निकाल दिया। वहीं सम्बंधित विभाग का मानना है कि साथ लगते रेलवे पुल के टूटने से सड़क पुल की तरफ 3-4 मीटर का एक वाटर फाल तैयार हो गया था जिसका बहाव पुल के दो पिल्लरों की तरफ हो गया था। उस बहाव के चलते भूमि कटाव हो रहा था जिसके कारण पिल्लर कुछ मीटर तक बाहर निकल गए थे।

हालांकि सड़क पुल के पिल्लर खड्ड में आई बाढ़ से सुरक्षित थे लेकिन पिल्लरों को ओर नुकसान न हो इसके लिए विभाग ने ट्रैफिक को बंद कर पानी को डायवर्ट करने तथा पिल्लरों को ढकने के लिए क्रेट वर्क शुरू किया। इस कार्य में आर्मी ने भी काफी सहयोग दिया है।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।