भोरंज के राजन ब्लड देकर कर रहे लोगों की मदद

एस के शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बधानी गांव के निवासी राजन शर्मा काफी समय से समाज सेवा के कार्यों में निःस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं। इन्होंने अपना एक ग्रुप बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर्स की स्थापना की है। राजन शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भोरंज के सह मीडिया प्रभारी साथ में युवक मंडल बधानी के प्रधान भी हैं। ये संस्कृत कॉलेज चकमोह में फाइनल ईयर के छात्र हैं जहां भी किसी को खून की जरूरत पड़ती है ये वहां पर खून का प्रबंध करवाते हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

राजन शर्मा को जब पता चला की हमीरपुर ब्लड बैंक में ब्लड की बहुत शार्टेज चली है तो हमीरपुर ब्लड बैंक पहुंच कर साथ में अपने साथ और साथियों को भी लेकर गए और रक्तदान करवाया। खुद भी पांचवी वार रक्तदान किया। राजन को ब्लड बैंक हमीरपुर के डाक्टरों द्वारा मुमैंटो से सम्मानित भी किया जा चुका है, कोरोना काल में भी दो बार रक्तदान शिविरों का आयोजन इनके ग्रुप बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर्स द्वारा करवाया गया है। 14 अप्रैल व 10 जुलाई को एस वी एन कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाकर 90 यूनिट रक्दान करवाया है। राजन शर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि बढ़ चढ़कर ऐसे समाज भलाई के कार्यों में हमें भाग लेना चाहिए। अपनों के लिए सभी जीते हैं लेकिन दुसरों के लिए जीना यही असल जिंदगी है।