10 जनवरी को होगी लघु बचत समिति की 5 नई दुकानों की बोलीः रमन शर्मा

10 जनवरी को होगी लघु बचत समिति की 5 नई दुकानों की बोलीः रमन शर्मा

उज्जवल हिमाचल। गोहर
लघु बचत समिति द्वारा बनाई गई 5 नई दुकानों की खुली बोली आगामी 10 जनवरी को एसडीएम कम चेयरमैन लघु बचत समिति गोहर के कार्यालय में सुबह 11ः00 बजे होगी । एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी दुकान लेने का इच्छुक व्यक्ति हो, वह 9 जनवरी शाम 3ः00 बजे तक 20 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट अग्रिम राशी आवेदन पत्र व अपना आधार कार्ड जमा करवा दें।

उसके बाद किसी भी इच्छुक व्यक्ति की आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोली 10 तारीख को मीटिंग हॉल एसडीएम कार्यालय गोहर में होगी। जिनकी बोली मान्य होगी उनकी अग्रिम राशि किराए में जमा कर ली जाएगी। बोली मासिक किराए के आधार पर होगी और इकरारनामा बनाया जाएगा।

जिनकी बोली सही नहीं मानी जाएगी उनके पैसे बोली के तुरंत बाद वापस कर दिए जाएंगे। एसडीएम गोहर कम चेयरमैन लघु बचत समिति रमन शर्मा ने बताया जो भी इच्छुक व्यक्ति दुकानों की बोली में हिस्सा लेना चाहता है। 9 तारीख तक अपने सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा दें। बोली को किसी भी कारणवश रद्द करने का अधिकार एसडीम कम चेयरमैन लघु बचत समिति के पास रहेगा।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।