सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में कांगड़ा में स्कूली बच्चों को संदीप चौधरी ने किया जागरूक

सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में कांगड़ा में स्कूली बच्चों को संदीप चौधरी ने किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू कांगड़ा में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर संदीप चौधरी ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बच्चो को समझाया कि सड़क पर किस ओर चलना है व किस प्रकार सड़क पार करनी है।

उन्होंने बच्चों को बताया कि सड़क पर हादसों से बचने के लिए बहुत ही सुझबूझ और ध्यान से सड़क पर गुजरना होगा। उन्होंने बच्चों को तेज गति से वाहन ना चलाने के बारे में भी बताया।

साथ ही बिना लाइसेंस के, बिना हेलमेट पहने वाहन ना चलाने के बारे में व इन चीजों के बिना होने वाले नुकसान के बारे में भी उन्होंने स्कूली बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा गुप्ता ने इंस्पेक्टर संदीप कुमार को सम्मानित भी किया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।