कंडवाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहिया वाहन गहरे गड्ढों में गिरकर हो रहे हादसों का शिकार

Two wheelers fall into deep pits on the National Highway near Kandwal, victims of accidents
कंडवाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहिया वाहन गहरे गड्ढों में गिरकर हो रहे हादसों का शिकार

नूरपुरः नूरपुर में कंडवाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो हादसों में 2 दिनों में हुई दो मौतों से इस क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा हर माह थाने से सडक पर हुई दुर्घटना में कितने लोगों की जाने गई।

उसका समस्त विवरण लेने के बाद अथॉरिटी इस मामले में आनन-फानन में काम पूरा करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जहां एक दो पहिया सवार व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ। वहीं शनिवार को एक महिला की स्कूटी के बस से टकराने पर हुए हादसे में मौत हो गई है।

गौरतलब है कि कंडवाल से लेकर जसूर व बोड़ तक इन दिनों फोरलेन परियोजना का कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर स्थिति जिसके चलते काफी बदहाल है। जगह-जगह से टूटी तथा उबड़-खाबड़ हालत में आ चुकी सड़क पर कई वाहन चालकों से बचने के चक्कर में अपनी दिशा बदलने का प्रयास करते हैं और हादसे का शिकार होकर रह जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर बैठने के मामले में कांग्रेस पर भड़की भाजपा

हाल ही जहां इस सड़क पर दोनों किनारों पर स्थित विशाल वृक्षों को मशीनों से काटकर सड़क पर गिराया गया था, तो सड़क के अनेक स्थान टूट गए। इन वृक्षों की गहरी जड़ों को निकालने के बाद हुए गड्डों को खाली मिट्टी से ढक दिया जा रहा है तथा जिसे सही ढंग से दबाने का प्रयास नहीं किया जा रहा।

जिसके चलते अक्सर दोपहिया वाहन 1 से 2 मीटर गहरे गड्ढों में गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। जो कम्पनी जहां पर काम कर रही है, पता चला है कि उसमें राजनीति की आड़ में निर्माण काम भी आगे ठेकेदारों को आवंटन कर दिया।

जिसमें नियमों को ताक में रखकर बिना खौफ के काम करवाया जा रहा है। सम्बधित सरकारी एजेसियों को इस बात की पूरी जानकारी है। सम्बधित विभाग के वरिष्ठ इंजिनियरों का कहना है कि विभाग में स्टाफ का काफी अभाव है, फिर भी कम्पनी के काम पर नजर रखी जा रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।