नालागढ़ में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी

जगह जगह नाके लगाकर पुलिस प्रशासन ने करे चालान

नालागढ़ः नालागढ़ में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। त्योहारी सीजन के चलते नियमों की अवहेलना से होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन ने जगह-जगह नाकाबंदी करते हुए चालान काटे।

नालागढ़ थाना के एसआई प्रवीण पठानिया ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को जागरूक किया जा रहा है और उल्लघंना करने वालों के खिलाफ चालान काटे जा रहा हे।

यह भी पढ़ेंः 50 हजार रुपए से अधिक का कैश होने पर दिखाने होंगे दस्तावेज: लोकेश कुमार जैन

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक 10 के करीब चालान काटे जा चुके जिसमें बिना हेलमेंट, बिना लाईसेंस, सीट बेल्ट समेत विभिन्न नियमों की उल्लघंना
के चालान काटे गए।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय दस्तावेज व नियमों की पालना करें ताकि हादसों को रोका जा सके।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।