डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में मनाया गया येल्लो डे, बच्चों को समझाया पीले रंग का महत्व

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। नगरोटा सूरियां

आज डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में येल्लो डे मनाया गया। कक्षा एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों ने पीले रंग के कपड़े पहन कर एवम पीले रंग के विभिन्न वस्तुओं को पकड़ कर पीले रंग का महत्व समझा। विद्यार्थी प्रथम, रुद्रांश कपाटिया, रियांश चावला, रुद्रांश, आरव गुलेरिया, रुद्राक्ष सलाथिया, आदित्य शर्मा, संयम राणा, स्पर्श, अन्वी चावला, रिद्धिमा, चिराग, माधवन, अराध्या, रिदिशा, देव्यांशी, वाहन्या , अयान, काशवी, अहान, अवनी, भार्गवी, अक्षित, आर्याही, अभियुदिता, चारवी, समायरा, नक्ष, अर्निश, जैसलीन कौर, नायरा ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पीले रंग का महत्व समझना था।