चिट्टा तस्करी के सौदागरों पर एनसीबी व एनआइए से कसी जाएगी नकेलः संजय कुंडु

चिट्टा तस्करी के सौदागरों पर एनसीबी व एनआइए से कसी जाएगी नकेलः संजय कुंडु

उज्जवल हिमाचल। शिमला
चिट्टा तस्करी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसके सरगना व सौदागरों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के माध्यम से नकेल कसी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा पहुंचाने वाले सप्लायरों को पकड़ने के लिए इन दोनों एजेंसियों के साथ काम किया जाएगा।

अंतरराज्यीय सीमाओं से इसकी सप्लाई रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए ड्रोन और अन्य तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने शिमला में कल पत्रकारों से बातचीत में कही। कुंडू ने कहा कि वर्ष 2022 हिमाचल पुलिस की बेहतरीन कार्यप्रणाली अपराधों को कम करने और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के निपटारे में बेहतर योगदान के लिए जाना जाएगा।

वर्ष 2023 के लिए प्रदेश पुलिस ने जेल प्राथमिकताओं को शामिल किया है, उनमें मादक पदार्थों पर नकेल कसने के साथ महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

यह खबरें पढ़ें: नई सरकार नई शुरुआत नया सालः विक्रमादित्य

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभर रहा है, जिस पर प्रदेश पुलिस विशेष रूप से ध्यान देगी। पुलिस के 20,000 जवानों को विशेष प्रशिक्षण के तहत विश्व का नंबर एक बनाने की योजना है। इसके लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गुजरात के साथ किए गए एमओयू कारगर साबित होंगे।
चीन के साथ लगी सीमा सुरक्षित।

कुंडू ने कहा कि चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। किन्नौर के साथ 240 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जिसमें नौ दर्रें हैं। सीमा सुरक्षा और वहां के गांव को लेकर हिमाचल पुलिस ने 12 सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे, जिस पर केंद्र ने बेहतर कार्य किया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।