ज्वालामुखी पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत

Deputy Chief Minister received a warm welcome on reaching Jwalamukhi
धार्मिक स्थलों व परिवहन विभाग में बेहतर सुविधाएं देंगे- मुकेश अग्निहोत्री
उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

शीतकालीन सत्र के लिए गत देर रात उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ज्वालामुखी के विश्राम गृह में पहुंचे। जहां स्थानीय विधायक संजय रत्न व कांग्रेस के भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका भरपूर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। जो गारंटियां दी हैं उन पर भी कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा धार्मिक स्थलों में बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाएंगी। ज्वालामुखी, कांगड़ा, चामुंडा, नैना देवी, बाबा बालक नाथ व प्रदेश के सभी मंदिरों में हर सुविधा श्रद्धालुओं को दी जाएंगी। जहां पहाड़ियों पर मंदिर हैं वहां रोपवे का प्रावधान, एस्किलेटर, हैलीपैड आदि सभी सुविधाएं धार्मिक स्थलों में दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर टूटे पर्यटकों के रिकार्ड, राजधानी में उमड़ी भीड़

इसके अलावा परिवहन विभाग में सुधार किया जाएगा। इस समय करोड़ों के घाटे में रुट चल रहे हैं। वहां इलेक्ट्रिक बसों का प्रावधान किया जाएगा। चार्जिंग पॉइंट बस अड्डों पर बनाए जाएंगे। आरटीओ दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगेगें। इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों से अनाधिकृत बोल्बो बसें चल रही हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी और सभी को टैक्स चुकाना होगा और प्रतिस्पर्धा में चलना होगा।

धार्मिक स्थलों के लिए कई नए रूट चलेंगे। हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन आदि स्थलों के लिए कौन-कौन सी बसें चलेंगी, इस पर विचार किया जाएगा। भाषा कला संस्कृति विभाग के तहत धार्मिक स्थलों पर पुजारियों, कर्मचारियों के लिए और भी क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर भी गहनता से विचार होगा। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की “मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है”।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।