हिमाचल में नए साल पर टूटे पर्यटकों के रिकार्ड, राजधानी में उमड़ी भीड़

Records of tourists broken on New Year in Himachal, crowd gathered in the capital
नए साल पर शिमला पहुंचे रिकार्ड तोड़ पर्यटक
उज्जवल हिमाचल। शिमला

नए साल के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में खासकर पहाड़ों की रानी शिमला में रिकार्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे। 31 दिसंबर की रात से ही शिमला में पर्यटकों की भीड़ लगना शुरु हो गया था। लोगों ने नए साल का स्वागत भारी उत्साह और उल्लास के साथ किया। विश्व भर में मशहूर पर्यटन स्थल शिमला में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों संग रिज और मॉलरोड पर घूम कर मजा लिया और नए साल के आगमन पर खुशियां मनाई।

शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की वजह से गुनगुनी धूप के बीच ठंडी हवा चलती रही। वहीं नए साल को खास बनाने के लिए लोगों ने बर्फबारी का भी दीदार किया। हालांकि शिमला शहर में इस बार नए साल का जश्न बर्फबारी के बिना ही हुआ। पर्यटकों ने दिन-भर घूम कर अलग-अलग व्यंजनों का मजा लिया तो कुछ लोग इस बीच आइसक्रीम का भी मजा लेते नजर आए। इसके अलावा कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और चंबा में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : 28 वर्षीय पंजाबी युवक का कनाडा में हुआ कत्ल

दुनिया भर और भारत के साथ कोरोना वायरस की वजह से हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी खासी प्रभावित हुई है। कोरोना काल से पहले साल 2019 तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचते थे। इसके बाद कोरोना काल में साल 2020 में केवल 32 लाख और साल 2021 भी 56 लाख पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे।

साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। नवंबर 2022 तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।