शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने शुरू किया डोर-टू-डोर प्रचार

BJP candidate from Shimla Urban seat Sanjay Sood started door-to-door campaign
शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने शुरू किया डोर-टू-डोर प्रचार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी डोर टू डोर प्रचार कर रहें हैं। संजय सूद का कहना है कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

संजय सूद का कहना है कि भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा हैं। शिमला शहर के लोग उन्हें लम्बे समय से जानते हैं। कार्यकर्ताओं में पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को टिकट मिलने के बाद काफ़ी उत्साह हैं। सभी कार्यकर्त्ता पूरे जोश के साथ प्रचार में लगे हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की नामांकन कोई भी भर सकता है। शिमला शहरी सीट पर सात प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। चुनाव हमेशा एक चुनौती होता है लेकिन आप का शिमला और प्रदेश में कोई वजूद नहीं है। शहर की जनता पढ़ी लिखी है वह उन्हें जीताकर मोदी और मुख्यमंत्री को मज़बूत करना चाहती है।

यह भी पढ़ें : कल होगा भारत का मुकाबला नीदरलैंड के साथ

शिमला शहरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार नए प्रत्याशी संजय सूद पर भरोसा जताया हैं। बीते 15 साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। इस बार मुकाबला इसलिए रोचक है क्योंकि भाजपा ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाने वाले सुरेश भारद्वाज का टिकट बदल दिया।

मिशन रिपीट को देखते हुए भाजपा ने शिमला शहरी सीट से टिकट में बड़ा फेरबदल किया हैं। मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस सीट से कसुम्पटी भेजा गया हैं। बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद की टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश जनारथा से मानी जा रही हैं। इसके अलावा सीपीआईएम के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर, आम आदमी के चमन राकेश आजटा मैदान में हैं।

संवाददाताः शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।