कल होगा भारत का मुकाबला नीदरलैंड के साथ

हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट

India will face Netherlands tomorrow
कल होगा भारत का मुकाबला नीदरलैंड के साथ

डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना दूसरा ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार को खेलेगी और इस मैच का आयोजन सिडनी में किया जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस की थी।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने दी भाई दूज की बधाई

इस प्रैक्टिस सत्र में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था जिसमें भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल थे। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि शायद नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा और वो आराम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा बालिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने साफ कर दिया है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें आराम देने का कोई विचार नहीं है यानी हार्दिक पांड्या इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन किया था।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।