लिफ्ट में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पट्टिका हटाने पर हंगामा

कांग्रेस सचिव एवं पूर्व पार्षद इंदरजीत बैठे धरने पर

Uproar over removal of plaque of Late Virbhadra Singh in lift
स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने नई लिफ्ट का उद्घाटन किया था, ओर मॉल रॉड पर उनकी पट्टिका लगाई गई थी, लेकिन आज उनकी पट्टिका को यहां से हटा कर नीचे रख दिया गया है

शिमलाः राजधानी शिमला के मॉलरोड से मॉल के लिए लगाई गई नई लिफ्ट पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पट्टिका हटा दी गई है। जिस पर स्थानीय पार्षद ओर कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंद्रजीत सिंह भड़क गए, और लिफ्ट के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं, ओर जब तक दोबारा पट्टिका नहीं लगाई जाती तक तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दे दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव नजदीक आता देख इस तरह के काम कर रही है, जिसे किसी भी सुरत भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

इंदरजीत सिंह ने कहा कहा कि 2016 में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने नई लिफ्ट का उद्घाटन किया था, ओर मॉल रॉड पर उनकी पट्टिका लगाई गई थी, लेकिन आज उनकी पट्टिका को यहां से हटा कर नीचे रख दिया गया है जोकि किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। वीरभद्र सिंह हिमाचल के मसीहा के रूप में जाने जाते रहेंगे।

प्रदेश भर में उन्होंने पार्टी लाइन से उठ कर अभूतपूर्व विकास किया है जिसे भुलाय नही जा सकता है। लेकिन आज उनके नामां की पट्टिकाओ को तोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार चुनाव नजदीक आता देख अपनी पट्टिका लगाने में लगी है, और कई कार्य ऐसे है जोकि पूर्व की वीरभद्र सरकार ने किए थे, और उनके कार्यो पर दोबारा से पट्टिका लगाने का काम किया जा रहा है।

इंदरजीत सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति की जा रही है, जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है और पट्टिका जल्द दोबारा लगाने को कहा है, और जब तक पट्टिका नहीं लगाई जाती है, तब तक यही धरने पर बैठे रहेगे। बता दे मॉल रोड लिफ्ट के प्रवेश द्वार पर ही स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका लगाई थी, और अब लिफ्ट के साथ ही टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है, और उसके लिए रास्ता बनाने के लिए पट्टिका वहां से हटा दी गई है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।