राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पहली बार जीता गोल्ड

Himachal's team won gold for the first time in national kabaddi competition
मंदिर न्यास की तरफ से पूरी टीम को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया

बिलासपुरः राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने गोल्ड जीता है। टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हिमाचल प्रदेश की टीम के नाम रहा है। यह 36वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुजरात के गांधीनगर में हुई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।

विजेता बनने के बाद पूरी टीम कप्तान कविता ठाकुर सहित माता श्री नैना देवी के दरबार पहुंची और माता श्री नैना देवी के दर्शन किए। नवरात्र पूजन किया। मंदिर न्यास की तरफ से पूरी टीम को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया।

हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की आठ प्रमुख टीमों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा को एक प्वाइंट से हराकर हिमाचल प्रदेश फाइनल में पहुंचा और फाइनल के मुकाबले में महाराष्ट्र को चार प्वाइंट हराकर खिताब पर कब्जा किया और गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद पूरी टीम माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद लेने के लिए श्री नैना देवी पहुंची है। माता की पूजा अर्चना की और नवरात्र पूजन भी किया।

यह भी पढ़ेंः गहरी खाई में लुढ़की कार, चालक की मौत

टीम के कप्तान कविता ठाकुर ने कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत और लगन से ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि पहली बार हिमाचल में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है उन्होंने कहा कि इसके लिए कोच सहित और अन्य सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर बिलासपुर कबड्डी महासचिव विजयपाल चंदेल, कोच मेहर सिंह वर्मा भी मौजूद थे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।