बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ धमाका, मची अफरा तफरी

Blast at Dussehra Ground in Baddi, chaos ensues
बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ धमाका, मची अफरा तफरी
बद्दी:- बद्दी में दशहरा के उपलक्ष्य में बनाने वाले पुतलों के विस्फोटक सामग्री में आग लगने से हुए धमाके के कारण   क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका बद्दी के हाउसिंग बोर्ड 3 स्थित दशहरा ग्राउंड में हुआ। जहां आगामी दशहरे की तैयारियां चली हुई थी।

जिसमें दशहरे के समय जलने वाले रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे थे। साथ ही उस में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक पदार्थ काफी बड़ी खेप रखी हुई थी,गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, किसी को भी चोटें नहीं आई है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका विस्फोटक पदार्थों के कारण हुआ। अभी घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं एसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी। बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हर वर्ष दशहरा पर्व मनाया जाता है।

नगर परिषद बद्दी के नगर परिषद की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन होता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार जिस ठेकेदार के पास इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयन किया गया था। उसके बारे पूरी जांच की जाएगी। किसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई है? पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है, जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
संवाददाताः- सुरेन्द्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।