सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार

Tourist city Dalhousie buzzes with tourists after the first snowfall of the season
सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है, नए साल के जश्न के लिए खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करने वालें पर्यटकों के लिए देर रात हुई बर्फबारी ने सौगात देने का काम किया है।

बता दें की डलहौजी के अहला, बकरोटा, कालाटॉप, खजियार, डेनकुंड, बारहपत्थर, लकड़ मंडी के आसपास ताजा हिमपात होने के बाद पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है, नए साल के जश्न के लिए पर्यटक लगातार डलहौजी खजियार का रुख करने लगे है।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय परिसर की भर्तियों में हुई धांधलियों की जांच कराने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया धरना प्रदर्शन

अक्सर पर्यटक बर्फबारी आप देखने के लिए देश विदेश से नए साल के अवसर पर डलहौजी पहुंचते है ताकि खूबसूरत वादियों के साथ-साथ बर्फबारी का दीदार हो सके। अभी सर्दियों की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हुई है और यह स्पेल दो से तीन महीने चलने वाला है, बर्फबारी के बाद ठंड काफी बढ गई़ है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते लोगों को भी ठंड से दो चार होना पड़ेगा।

लेकिन बर्फबारी के बाद होटल कारोबारियों का कारोबार भी बढ़ने का अंदेशा है, वहीं दूसरी ओर डलहौजी घूमने आए पर्यटकों के लिए बर्फबारी सौगात लेकर आई है, पर्यटकों का कहना है की वो नए साल के जश्न के लिए डलहौजी आए थे और बर्फबारी देखना चाहते थे, उनकी दिल की ख्वाइश पूरी हो गई और जो उन्हे चाहिए था, उन्हे मिल गया।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।