पहाड़ों पर चांदी से पर्यटन को लगे पँख, अक्टूबर तक 1 करोड़ 27 लाख पर्यटकों ने किया हिमाचल का रुख

1 crore 27 lakh tourists visited Himachal till October
2021 में 56 से 57 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं।

शिमला: हिमाचल प्रदेश की ऊँची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया हैं। लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली और शिमला के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई हैं। कोरोना की मार के बाद इस बार विंटर सीजन में पर्यटन को नए पँख लग गए है। इस वर्ष 31 अक्टूबर तक एक करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल प्रदेश की वादियों के दीदार में आ चुके हैं।

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7.3 फ़ीसदी हिस्सा है। हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक वादियों का दीदार करने पहुंचते हैं। हिमाचल प्रदेश में हर साल करीब 1 करोड़ 70 लाख तक पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2019 में जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे। वहीं कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे जबकि 2021 में 56 से 57 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ेंः लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर शिमला में दी गई श्रद्धांजलि

इस वर्ष कोरोना कम होने से लोग बाहर निकले हैं और 31 अक्टूबर तक 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल की वादियों में आ चुके हैं। इस वर्ष कोरोना से पूर्व जितनी आमद पर्यटकों की हिमाचल में होती रही हैं उस आंकड़े को छूने की उम्मीद हैं। निगम ने सर्वें भी कराया हैं कि किन राज्यों से पर्यटक कम हिमाचल आता हैं। उन राज्यों में वहाँ की भाषा में प्रचार प्रसार किया गया हैं जिससे पर्यटक आसानी से हिमाचल आ सके। कश्यप ने बताया कि कोरोना के बाद विदेशी पर्यटक कम संख्या में हिमाचल आ रहें हैं। आगामी वर्ष में कोरोना कम होने से यह संख्या बढ़ेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।