बिलासपुर से चुनाव ड्यूटी के लिए चंबा आए कर्मचारी की मौत

Employee who came from Bilaspur to Chamba for election duty died
मदन लाल धीमान कृषि विभाग में थे सेवारत

चंबा : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए चंबा आए बिलासपुर के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान झंडूता तहसील के धनाड़ गांव के मदन लाल धीमान के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा जिले के चुवाड़ी में ड्यूटी देने पहुंचे मदन लाल को रात में सीने में असहनीय दर्द उठा, जिसे बाद इलाज के लिए उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : 21 नवम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात सप्ताह: डॉ देवेन्द्र शर्मा

जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मदन लाल धीमान कृषि विभाग में सेवारत थे और सुल्तानपुर स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक कि चुनाव ड्यूटी के लिए वह चंबा आए थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

संवाददाता : ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।