पर्यटन को लगेंगे पंख, बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें कम होते ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। वीकेंड होने के चलते राज्य में पर्यटक संख्या बढ़ने से होटलों में 80 से 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। पहाड़ों की रानी शिमला, कसौली, चायल, बरोट में जहां होटल पैक हो गए, वहीं धर्मशाला, मैक्लोडगंज, मनाली और डलहौजी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। कई होटलों में तो अगले वीकेंड के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग तक करवा रखी है। अब जब मंदिर खुलेंगे तो बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी प्रदेश में आएंगे। इससे पर्यटन को और पंख लगेंगे। रविवार को छुट्टी के चलते शिमला के रिज मैदान, मालरोड पर पर्यटकों का भारी हुजूम रहा। ज्यादातर होटल और पार्किंग फुल थे। यही हाल सोलन जिले के होटलों में रहे। पर्यटन नगरी चायल के होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। जबकि कसौली में सभी होटल पैक रहे।

परवाणू बैरियर से रविवार को 4000 पर्यटक वाहनों ने प्रदेश में प्रवेश किया। कुल्लू जिले के पर्यटन स्थल मनाली में 25, मणिकर्ण घाटी में 35, बंजार के तीर्थन और जिभी में 60 फीसदी तक होटल, होमस्टे व कॉटेज पैक चल रहे हैं। कांगड़ा जिले के होटलों में 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। अगले सप्ताह के लिए भी जिले में 30 फीसदी बुकिंग हो चुकी है।