बड़ा हादसाः पर्यटकों से भरी कार ब्यास नदी में समाई, सभी सवार लापता

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। मंडी

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजी घटना मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन मार्ग पर मंडी में हुई है। यहा पर हरियाणा नंबर की एक गाड़ी ब्यास नदी में गिर गई। नगर निगम की डंपिंग साइट के साथ भीमू ढाबे के पास ढांग के नीचे हरियाणा के पानीपत जिला तहसील गनौरा के रहने वाले जगमिंद्र पहल की गाड़ी एचआर 42 जी 7007 नदी में गिरी है। हादसे में पर्यटकों के बहने की सूचना है।

यह भी पढ़ेः- खड्ड में दो नवजात बच्चियों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम के सहयोग से जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में कोई नहीं था। आरसी में मिले नंबर के आधार पर जब मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गाड़ी अपने जानने वाले को दी थी। अब प्रशासन आशा लगा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग ब्यास नदी के बहाव में बह गए हैं। पर्यटकों की तलाश आरंभ कर दी गई है। जिस व्यक्ति को गाड़ी दी गई थी उसका मोबाइल नंबर भी संपर्क में नहीं है।

यह भी पढ़ेः- 108 टीन बिरोजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

साथ ही उसके साथ कितने लोग थे अभी यह भी पता नहीं चल पाया है। गाड़ी मार्च महीने में ही खरीदी गई थी। एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। गाड़ी में कोई भी मौके पर नहीं मिला है, जबकि मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी उन्होंने अपने एक परिचित को दी थी। गाड़ी में कितने पर्यटक थे पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेः- महिला सिक्योरिटी गार्ड का अध नग्न व्यवस्था में मिलने से मचा हड़कंप