बड़ा हादसा: 200 फुट निचे गिरा सेब से लदा ट्रक, एक की मौत

Big accident: Truck laden with apples fell 200 feet below, one dead
सोलन के कंडाघाट में दोलग में पेश आया बड़ा सड़क हादसा

सोलन : हिमाचल प्रदेश में रविवार के दिन कई सड़क हादसे पेश आए हैं। सोलन के कंडाघाट के अधीन दोलग गांव में सेब से लदा एक ट्रक गिर गया। जिसमें ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है। यह हादसा रात साढ़े बारह बजे के करीब हुआ जब शिमला की तरफ से चंडीगढ़ के लिए यूपी 12 ए टी 6558 नंबर का ट्रक सेब ले जा रहा था। जैसे ही ट्रक कंडाघाट से आधा किलो मीटर आगे पहुंचा तो सोलन से शिमला की तरफ जा रहे ट्रक ने सेब के ट्रक को ज़ोरदार टक्कर दे मारी।

ये भी पढे़ं : वन्यजीवों का संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारीः राज्यपाल

ट्रक चालक ट्रक को लेकर शिमला की तरफ फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद सेब से लदा ट्रक सड़क से लगभग 200 फुट निचे दोलग गांव की सड़क पर जा गिरा व सड़क के साथ लगते पेड़ में जा अटका, इस दौरान सड़क के किनारे खड़ा वाहन सेब से लदे ट्रक की चपेट में आ गया। दोलग गांव की सड़क पर सेब के ट्रक के गिरने के चलते ये मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घटना का जायजा लिया। पुलिस द्वारा सेब से लदे टक्कर को टक्कर मार कर मौके से फरार ट्रक चालक को ट्रक समेत शालाघाट से पकड़ लिया है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

संवाददाता : ब्यूरो सोलन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।