डाक विभाग का बड़ा ऐलान, हर घर में खुलेगा डाक खाता

Postal Department will open 32 thousand 587 new accounts in Solan till January 30
30 जनवरी तक डाक विभाग सोलन में खोलेगा 32 हजार 587 नए खाते
उज्जवल हिमाचल। सोलन

डाक विभाग हर घर को अपने साथ जोडने जा रहा है जिसके लिए आज से विशेष अभियान शुरु हुआ है। जिसके तहत हर घर से कम से कम एक खाता डाकघर में खोला जाएगा। सोलन डाक परिमंडल में आज से लेकर 30 जनवरी तक डाक परिमंडल सोलन में 32 हजार 587 खाते खोले जाएंगें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर में बचत करवाना है।

यह भी पढ़ें : “भारत जोड़ो यात्रा” के समापन समारोह के लिए श्रीनगर को रवाना हुए CM सुक्खू

अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल रामदेव पाठक ने बताया कि हर घर को डाकघर की सेवाओं का लाभ देने के लिए आज से तीन दिवसीय विशेष खाता खोलने का अभियान चलाया गया है। जिसमें सोलन डाकघर मंडल में 32 हजार 587 खाते खोलेंगे ताकि केन्द्र सरकार की डाक विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।