नूरपुर में बीती रात जंगले में फंसा तेदुंआ, लोगों ने जू-विभाग को सौंपा

Leopard trapped in the jungle last night in Noorpur, people handed it over to the zoo department
नूरपुर में बीती रात जंगले में फंसा तेदुंआ, लोगों ने जू-विभाग को सौंपा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधान सभा हल्के की पंचायत कोटपलाडी में किसानों ने खेतों मे जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु अब खेतों में जंगले लगाने आरम्भ कर दिये है।

बीती रात एक जंगले में एक तेदुंआ इस योजना के तहत फंस गया। यह जानकारी नूरपुर में तैनात रेंज अधिकारी शशी ने देते हुए कहा कि लोगों की सूचना पर विभागीय टीम ने मौका पर जाकर इसका जायजा लिया। जानकारी लेने के बाद गोपालपुर से इस मामले में एक जू टीम बुलाई।

पढ़ें यह खबरः बागवानों को कीटनाशक पर मिलने वाली सब्सिडी जल्द होगी बहालः जगत नेगी

टीम ने पूरा जायजा लेने के बाद इस तेदुंए का उपचार किया और उसके बाद तेदुंए को गोपालपुर जू घर में भेज दिया गया। इस तेदुंए की लम्बाई लगभग पांच फुट के करीब बताई गई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।