शिमला के रामपुर में पाकिस्तानी नोट मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

शिमला के रामपुर में पाकिस्तानी नोट मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उज्जवल हिमाचल। शिमला
रामपुर के ननखड़ी के टिक्कर गाँव में एक व्यक्ति के खेत में गुब्बारे में पाकिस्तान नोट मिले। पुलिस ने इस नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को ग्राम पंचायत नीरथ के उपप्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना ननखड़ी को फोन से सूचना दी कि टिक्करी गांव के साथ खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना ननखरी से टीम रवाना हो गई। मौके पर पहुंचे ओम प्रकाश ने बताया की जब अपनी माता के साथ दिन का खाना खाने खेत में बैठे, तो एक छोटा फट्टा हुआ गुब्बारा करंसी नोट 10/- रुपए को देखा, जिसकी सूचना इसने उप-प्रधान ग्राम पंचायत नीरथ को दी थी।

पढ़ें यह खबरः नूरपुर में बीती रात जंगले में फंसा तेदुंआ, लोगों ने जू-विभाग को सौंपा

इसे यह मालूम नहीं है कि यह गुब्बारा किसने व कब इसके खेत में रखा होगा। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पाकिस्तानी करेंसी पकड़े जाने के मामले की सूचना पुलिस विभाग ननखड़ी पुलिस थाने में दर्ज हुई है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बताया कि मामले की प्राथमिक जांच के बाद मामला आगे की तफ्तीश के लिए स्पेशलाइज इंटेलिजेंस टीम को सौंप दिया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।