BIG BREAKING कोरोना का कहर: हिमाचल सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, लग सका है लाॅकडाउन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की मौत के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है और एक्टिव केस इक्कीस हजार पहुंचने वाले हैं। रोजाना दो हजार से अधिक संक्रमित मामले आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा व निर्दलीय होशियार सिंह को न्योता दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी।

बैठक में प्रदेश में आगे क्या करना है, इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करना आवश्यक है। सरकार की ओर से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इलाज के लिए हर तरह की दवाएं उपलब्ध है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि हम तो पहले से कह रहे थे कि सरकार को बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सभी राजनीतिक दलों से बैठक करनी चाहिए। सभी पक्षों की ओर से आने वाले सुझावों के आधार पर सरकार को निर्णय लेना चाहिए। अब हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण के 2039 मामले आए और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 20727 हैं। गंभीर चिता का विषय ये है कि रोजाना 20 से 40 के बीच में कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण से रविवार तक 1556 लोगों की जान जा चुकी है।