बड़ा खुलासा: शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। गोहर

शिक्षा विभाग में क्लर्क की सेवा देने वाले पदम सिंह की मौत को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। आज पोस्टमार्ट की रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। पिछले कल पदम सिंह का शव घर के पास नाले से बरामद हुआ था। वहीं, इस मामले के संबंध में क्लर्क की पत्नी ने एससी-एसटी अधिनियम के तहत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही हत्या मामले के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

फिलहाल आरएफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। ताकि मामले के संबंध में तथ्यों को जुटाए जा सकें। बता दें कि 45 वर्षीय पदम सिहं शिक्षा विभाग में बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान बीते रविवार को वह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। काम से लौटते वक्त शाम के समय किसी परीचित व्यक्ति ने उन्हें घर के समीप सड़क पर छोड़ दिया।

परंतु वह वहां से घर ही नहीं पहुंचे। इस बीच अगली सुबह पदम सिंह का शव नाले से बरामद हुआ था। उनके शरीर व चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए थे। वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह सामने आया है कि क्लर्क की मौत मात्र एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।