पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ एक धरा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर में एनडीपीएस पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 95.04 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नूरपुर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रौका गया तो वह पुलिस की टीम को देखकर डर गया और वहां से भागने लगा। इसी दौरान पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को कुद दूर पर ही घर दबोज लिया और तलाशी करने के बाद उसके पास 95.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर पुलिस एक्शन मौड़ में, कार चालक से किया चिट्टा बरामद

इस मामले की पुष्टि नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को नूरपुर की अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है और इस मामली की पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि नूरपुर जिला पुलिस भी नशे के खिलाफ जनहित में अपना कार्य कर रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें