बिलासपुर पुलिस एक्शन मौड़ में, कार चालक से किया चिट्टा बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के पुलिस थाना बरमाणा की टीम ने गश्त के दौरान एक कार चालक को 2.57 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बरमाणा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो वह कार चालक पुलिस की टीम को देखकर खबरा गया। इसी दौरान पुलिस की टीम को कार चालक पर शक हुआ और उन्होंने जब कार की तलाशी ली तो उसके पास 2.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ेंः अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई, कारोबारियों ने किए बाजार बंद

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि कार में एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस को देख वह घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उसकी और कार की तलाशी ली तो कार से 2.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अंकित निवासी बरमाणा तहसील सदर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें