अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई, कारोबारियों ने किए बाजार बंद

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन शहर में जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर शहर के कारोबारी विरोध में आ गए हैं। कारोबारियों ने बाजार बंद रखा है। मंगलवार सुबह ही कारोबारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की जगह पर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर से कार्रवाई को बंद करने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, चीख पुकार के साथ मची अफरा-तफरी

वहीं, कविता ठाकुर ने बताया कि वह केवल मार्किंग कर रहे हैं। उनका काम शहर को बेहतर बनाना है। बदले की भावना से कार्य नहीं किया जा रहा है। जहां पर सड़क तक कब्जे कर दिए गए हैं, केवल उसे ही हटा रहे हैं। वहीं, इस दौरान शहर के कारोबारी कुशल जेठी ने कहा कि प्रशासन जबरन कार्रवाई कर रहा है और इसका विरोध लगातार किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें