सुरक्षाबलाें काे मिली बड़ी कामयावी, निष्क्रय की 5 किलो आइईडी

उज्जवल हिमाचल। श्रीनगर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलवामा पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी आइईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। बस फिर क्या था। सूचना मिलते ही पुलवामा पुलिस, सेना की 50 आरआर और बीएसएफ की 183 बटालियन का दल श्रीनगर वानपोरा क्षेत्र में पहुंच गया और सड़क पर बिछाई गई आइईडी की तलाश मेंं जुट गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता और मजबूत खुफिया तंत्र ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में एक बहुत बड़े हादसे को टाल दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए श्रीनगर हाईवे पर वानपोर क्षेत्र में आइईडी लगा रखी थी।

यह भी देखें : चंबा के होली में बिजली प्रोजेक्ट में अचानक पहुंचा भालू, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान…

इससे पहले कि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब होते सुरक्षाबलों के खुफिया तंत्रों ने उन्हें इस साजिश से अवगत करा दिया और तलाशी अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाई गई 5 किलो की आइईडी बरामद कर ली गई। सुरक्षाबलों ने देखा के मुख्य सड़क के बिलकुल नजदीक मिट्टी नरम है, जैसे उसे अभी-अभी खोदकर बंद किया हो। उपकरणों के जरिए जब जांच की गई, तो इस बात की पुष्टि हो गई कि यहीं पर आइईडी बिछाई गई है। सुरक्षाबलाें ने तुरंत हरकत में आते हुए श्रीनगर वानपोरा मार्ग पर वाहनोें की आवाजाही को रोक दिया और बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। कुछ ही समय बाद बम निष्क्रिय दस्ता वहां पहुंच गया और उन्होंने मिट्टी की खुदाई कर आइईडी को बाहर निकाला।

आइईडी का वजन करीब पांच किलो था और इसे एक कंटेनर में रखा गया था। सुरक्षाबलों का कहना था कि यदि आतंकवादी अपनी योजना में कामयाब हो जाते और इस मार्ग से गुजरने वाली सुरक्षाबलों की कानवाई इसकी चपेट में आ जाती तो जानमाल का काफी नुकसान होता। आइईडी को हटाया नहीं जा सकता था, इसीलिए सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर आइईडी को वहीं पर निष्क्रिय बना दिया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने पूछताछ के लिए आसपास के इलाकों के कुछ क्षेत्राें को भी पकड़ा है। पुलिस ने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।