11 करोड़ से बिहूं पेयजल योजना का काम होगा शुरू: प्रकाश राणा

लक्की शर्मा । लड़भडोल

जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि बिहूं क्षेत्र के लिए 11 करोड़ रूपये की पेयजल योजना को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस परियोजना की टैंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द ही इसका कार्य शुरू होने वाला है। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिहूं में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा की धर्म पत्नि तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रही।

उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र की चार दशकों से चली आ रही मांग को पूरा कर चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय के खुल जाने से आज लगभग 160 करोड़ रूपये की विभिन्न पानी की स्कीमों को न केवल स्वीकृति मिली है बल्कि अधिकत्तर पर कार्य भी चल रहा है। उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि बिहूं क्षेत्र आज भी पानी की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन अब आने वाले समय में इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि वर्ष 2001 में नौहली के लिए स्वीकृत हुई पानी की स्कीम को उन्होने आकर न केवल पूरा किया बल्कि इसे चालू करवाकर लोगों की इस गंभीर समस्या को हल करने का प्रयास किया है। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल और नल में जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है।

विधायक प्रकाश राणा ने राजनैतिक विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा है कि यहां के लोगों को केवल वोट की राजनीति के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है तथा विकास आज भी इस क्षेत्र से कोसों दूर है। लेकिन अब न केवल यहां की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा बल्कि अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर क्षेत्र का समग्र विकास एवं आम जनमानस की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता में हैं।

विधानसभा क्षेत्र के जोगिन्दर नगर, चौंतड़ा, लडभड़ोल व मकरीड़ी के साथ-साथ बिहूं में भी प्रतिमाह पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं को उनके घर-द्वार हल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को भी जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा कि ताकि आम जनमानस को छोटी-छोटी समस्याओं के निवारण को लेकर अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य रीमा राणा ने कार्यक्रम में मौजूद महिला मंडल प्रधानों एवं सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे ।