गोविंद सागर झील में डूबा युवक, मौत

भारद्वाज। बिलासपुर

गोविंद सागर झील के किनारे पशुओं को चराने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर मामले  की छीनबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोसरियां निवासी रींकू राम का पुत्र प्रिंस (12) अपने पशुओं को हर दिन की तरह बुधवार को गोविंद सागर झील के किनारे चराने गया हुआ था।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस करीब पांच बजे शाम अपने पशुओं को घर लाने की तैयारी कर रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया, जबकि उसके अन्य दो साथियों ने शोर मचाया, लेकिन घटनास्थल से शोर मचाने वाले की आवाज लोगों तक नहीं पंहुच पाई। जब उन साथियों ने उसके प्रिंस के परिजनों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण गोविंद सागर झील में पहुंच कर उसकी तलाश की, लेकिन करीब काफी समय पश्चात प्रिंस बेहोशी की हालत में मिला। वहां से उसे तत्काल सीएचसी बड़सर ले गए, जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इस संदर्भ में नायब तहसीलदार रमेश धीमान से संपर्क किया, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि गोविंद सागर झील में युबक की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को आदेश दे दिए हैं कि शीध्र ही रिपोर्ट तैयार करें, ताकि पिडित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

Comments are closed.