केंद्र में मोदी सरकार आते ही बिलासपुर को मिले कई बड़े प्रोजेक्ट

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं, जिनका लोगों को लाभ भी मिला रहा है, वहीं इन सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में चलाई जा रही है। बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं में पहुंची, वहां पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग की अगुवाई में स्वागत किया गया और मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। भारत संकल्प यात्रा पंचायतों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने का काम कर रही है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा एकत्रित हुए लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद बिलासपुर को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनमें मुख्य रूप से कोठीपुरा में एम्स अस्पताल निर्माण, बंदला की धार में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग व भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन निर्माण से बिलासपुर जिला का चहुमुखी विकास हुआ है और विकसित भारत संकल्प यात्रा को सही मायने में पूरा किया है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सुधार के लिए लागू किए क्लस्टर सिस्टम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन देने से लेकर हर घर नल पहुंचाने व 5 लाख रुपये तक फ्री हेल्थ कवर योजना, गरीब तबके के लोगों को फ्री राशन सुविधा देना, पीएम आवास योजना के तहत घर बना कर देना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिला है। इन सभी विषयों को लेकर स्थानीय लोगों और लाभार्थियों के साथ खुलकर चर्चा हुई है. विकास की इस चर्चा में सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग भी लिया। इस मौके पर काफी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें