प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सुधार के लिए लागू किए क्लस्टर सिस्टम

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अधिक से अधिक समय उनकी पढ़ाई पर खर्च करने के लिए लाई गई नई शैक्षिक पद्धति के तहत आज मुख़्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र के मझियार हाई स्कूल में क्लस्टर सिस्टम से बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया। इस कार्य को सुचारू रूप देने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक मुलख राज धीमान की अध्यक्षता में आज प्राइमरी एवम हाई स्कूल मझियार की संयुक्त कलस्टर कमेटी का गठन भी किया गया।

स्कूल के मुख्याध्यापक एवम सयुंक्त कलस्टर कमेटी के चैयरमैन मुलखराज धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज से दोनों स्कूलों की मॉर्निंग असेम्बली सयुक्त रूप से एक ही स्कूल में होगी । बैठक में ये भी फैसला लिया गया आज से स्कूल के सभी कार्य नई शिक्षा पद्धति के तहत विभागीय मापदंडों के तहत किये जायेगे। चाहे बह मिड डे मील से संबंधित कार्य हो या फिर स्कूल इंफास्टरक्चर शेयरिंग से संबंधित कार्य हो।

यह भी पढ़ेंः मार्कंडेय ने लाहुल स्पीति के विधायक को घेरा, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

गोर है हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शैक्षिक सुधार लाने हेतू नई शिक्षा पद्धति को लागू करते हुए स्कूलों में क्लस्टर सिस्टम शुरू किया है जिसके तहत ये निर्णय लिया गया कि 300 मीटर के अंदर जितने भी स्कूल होंगे उनकी मॉर्निंग असेम्बली से लेकर मिड डे मील एवम स्कूल के इंफास्टरचर शेयरिंग एवम बच्चों के अध्यापन सबंधी कार्य सयुक्त रूप में होंगे एवम इन सभी स्कूलों की एस एम सी कमेटी भी सयुक्त होगी । एवम कमेटी का चेयरमैन स्कूल का प्रिंसिपल या मुख्याध्यापक होगा।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें