बायोमेडिकल वेस्ट माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

जिला क्वालिटी इंश्योरेंस समिति एवं बायोमेडिकल वेस्ट मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग अतिरिक्त जिलाधीश सौरभ जस्सल की अध्यक्षता मे डीसी ऑफिस के सभागार में आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, आयुष विभाग, पशु पालन विभाग, गैर संचारी संस्था एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार सूद ने देते हुए बताया कि बैठक बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

जिला गुणवत्ता परामर्शकर्ता डॉ. दीपिका ने काया कल्प और बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतिरिक्त जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों इस क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि बायोमेडिकल वेस्ट से प्रकृति को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं हो। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा, डॉक्टर वंदना, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील भट्ट एवं बाल चिकित्सक डॉक्टर स्वाति भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...