बर्ड फ्लू की दहशत: सडक़ के किनारे फेंक दिए मरे हुए सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां

पशु पालन विभाग की टीम ने सैंपल जंाच को भेजे, रिपोर्ट का इंतजार

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच सोलन के परवाणु के जाबली में सैंकड़ो मुर्गे मुर्गियां मृत मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस व जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई। जानकारी के अनुसार जाबली के नजदीक एनएच -5 पर चक्की मोड़ पर सडक़ किनारे पांच सौ के करीब मरी हुई मुर्गे-मुर्गियां फेंकी हुई पाई गई हैं।

परवाणु के जाबली में सामने आया मामला, अलर्ट पर विभाग

पशुपालन विभाग द्वारा मरे हुए मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेकर टैस्ट के लिए रीजनल डिजीज डायगनोस्टिक लेबोरेटरी जालंधर भेजे गए है। पशु पालन विभाग की टीम द्वारा बाकि मुर्गे-मुर्गियों को गहरे गड्डे में दबा दिया गया है और जिस जगह यह पाए गए थे उस जगह को भी सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा की यह बर्ड फ्लू का मामला है या किसी ने शरारत करके इनको यह फेंका है। लेकिन एक साथ इतने मुर्गे मुर्गियों का मरना भी अपने आप में सवाल खड़ा करता है। ग़ौरतलब है कि प्रदेश बर्ड फ्लू के चलते पहले से ही हाई अलर्ट पर चल रहे।

वही हिमाचल के प्रदेश द्वारा के समीप इस तरह मुर्गे-मुर्गियों का मृत मिलना चिंता का विषय है। पशु पालन विभाग सोलन के उप निदेशक भरत भूषण गुप्ता ने पुस्टि करते हुए बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है जिसको लेकर विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है उन्होंने कहा कि सैंपल लेकर टेस्ट के लिए लेबोरटरी भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।