गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य पर लगाया रक्तदान शिविर

एमसी शर्मा। नादौन

रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही नादौन की नादौन केयर फाउंडेशन व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नादौन के सौजन्य से गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य पर रविवार को नादौन गुरुद्वारा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य अजय शर्मा, राजेश्वर सिंह परिहार व आशु मेहरा ने बताया कि नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा यह 14वां रक्तदान शिविर था, जो कि नादौन वार्ड-1 में पुराना बस अड्डा के समीप स्थित गुरुद्वारा में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल के द्वारा किया गया।

इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। वहीं, थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने अपने संबोधन में लोगों से आग्रह किया है, वह इस प्रकार के शिविरों में रक्तदान अवश्य करें, ताकि कहीं भी रक्त की कमी न हो पाए और किसी का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। आशु मेहरा ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान 88 युनिट एकत्रित किए गए। इस अवसर पर संस्था ने हमीरपुर से आई हुई डॉक्टरों की टीम डॉ राजेश्वर, डॉ कमलेश शर्मा, मैडम विपना, नसीब, राजेंद्र, अशोक, हेमराज व रवि का धन्यवाद किया।

साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ग्रंथि सिमरजीत सिंह, संजीव राज का भी इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर शुभम कपिल, रजत आनंद, अक्षत जैन, अक्षय बस्सी, अक्षत सोनी, नीरज जैन, उज्जवल जैन, गुरप्रीत सिंह व अभिषेक जोशी सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।