MCM DAV कॉलेज कांगड़ा में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियाें काे लगाई वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगडा में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियाें के लिए कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल की देखरेख में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 100 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। क्योंकि भारत सरकार ने 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने हेतु वैक्सीन टीकाकरण का प्रारंभ कर दिया है, तो उसी क्रम में डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, ताकि छात्र-छात्राओं को इस महामारी से सुरक्षित रखा जाए। इस कैंप में चिकित्सीय टीम के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डाॅ नरेश शर्मा, प्रो रूपाली तथा प्रो सुरभि सलैच भी उपस्थित रहे।