पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुचि रखें विद्यार्थी : कवशिवा कौशल

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन उपमंडल की रैल पंचायत में अटल युवक मंडल द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जानकारी देते हुए अटल युवक मंडल के सदस्य अमित कुशल, शुभम शर्मा, नवीन ठुकराल व राहुल डोगरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ साईं ट्रस्ट की चेयर पर्सन कवशिवा कौशल ने किया। आयोजकों ने मुख्यातिथि के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। शुभारंभ के अवसर पर पहला मैच रैल व कांगू बीच खेला गया।

मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से भी तंदुरुस्त रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता तथा अपने गुरुओं का मान सम्मान करना चाहिए, जिससे बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद मिलती है।

अगर युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुचि रखेंगे, तो वह नशों से भी दूर रहेंगे। कौशल ने अटल युवक मंडल के सदस्यों को इस कार्य के लिए बधाई दी तथा कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। इस अवसर पर गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।