वन मंत्री के कार्यक्रम में सामने आई भाजपा की गुटबाजी

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

वन व युवा खेल मंत्री राकेश पठानिया के वन्यजीव प्राणी सप्ताह के समापन पर पौंग झील नगरोटा सूरियां में पहुंचने पर ज्वाली भाजपा की गुटबाजी भी उजागर हुई। राकेश पठानिया वन मंत्री बनने के बाद पहली बार नगरोटा सूरियां पहुंचे, लेकिन जवाली भाजपा कार्यकारिणी का कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके स्वागत व वन्य प्राणी सप्ताह समापन समारोह में नहीं पहुंचा। इससे भाजपा की गुटबंदी का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।

  • जवाली में न पदाधिकारी न ही कार्यकर्ता पहुंचे स्वागत में

  • पार्टी नेता संजय गुलेरिया ने कार्यक्रम में जुटाई भीड़

  • विधायक अर्जुन ठाकुर क्वारंटीन होने के चलते नहीं कर पाए शिरकत

अब ये गुटबाजी आने बाले विधानसभा चुनावों में और भी बढ़ सकती है। इस कार्यक्रम से दोनों गुटों में गुटबाजी को खुलकर हवा मिली है। वन मंत्री का नगरोटा सूरियां पहुंचने पर समाज सेवी एवं भाजपा नेता संजय गुलेरिया के नेतृत्व में गुलेरिया समर्थकों ने ढोलनगाड़ों से आतिश बाजी कर के जोरदार स्वागत किया। संजय गुलेरिया ने भीड़ जुटाकर पठानिया का स्वागत करने मे सफल रहे। हालांकि वन मंत्री ने वन्य प्राणी सुरक्षा समारोह में स्पष्ट किया कि वह कोरोना के कारण क्वारंटीन थे और पिछले कल ही ऑफिस पहुंचे थे और अचानक समापन समारोह का कार्यक्रम बना। ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर कोरोना पॉजिटिव के कारण क्वारंटीन चल रहे हैं। इसलिए संजय गुलेरिया से मिलकर समापन का कार्यक्रम पौंग झील में रखा गया। इस वक्त संजय गुलेरिया और अर्जुन ठाकुर के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। सुगबुगाहट चल रही है कि यह कार्यक्रम एक सोची समझी साजिश के तहत रखकर जवाली के विधायक को नीचा दिखाने के लिए किया गया है । जब इस बारे ज्वाली भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान से पूछा तो उन्होंने कहा कि ज्वाली मंडल को वनमंत्री के कार्यक्रम की कोई भी सूचना नहीं थी।