भाजपा बड़सर अनसूचित जाति मोर्चा कार्यकारिणी का हुआ गठन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राम रतन ने कार्यकारिणी की सूची जारी की है। उन्होंने ने बताया कि कुछ नए चेहरों को पार्टी ने उनके काम को देखकर एससी मोर्चा की कार्यकारिणी में तवज्जों दी है। इस बार अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा है, ताकि जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाया जा सकें। सरकार की जनहित की योजनाओं को एक पुस्तिका के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सके। जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग लाभांवित होने से वंचित रह जाते हैं।

महामंत्री के पद पर गांव मोरसु गारलां से राज कुमार, उपाध्यक्ष गांव डवराणी बटारली से वरिष्ठ अमर चंद, गांव तप्पा से करतार चंद, गांव विरसवीं से प्रीतम चंद, गांव दरकोटी से कै. अश्वनी, सचिव पद पर गांव कठियाणा गुरदीप सिंह, गांव लोहारली से सुमन लता, गांव लाहड़ी तरखाणा से पुरषोत्तम चंद, गांव जजरी से सोहन सिंह, सहसचिव पद पर गांव महारल से राकेश कुमार, गांव पुंनदड़ से सोहन लाल, कोषाध्यक्ष पर पर गांव बड़सर से अमर सिंह, मीडिया प्रभारी के पद गांव कल्याणा से अश्वनी बर्धन को नियुक्त किया गया है।

आईटी सयोंजक गांव गांव गुरु का बण बडाग्राम से नरेश कुमार, आईटी सह संयोजक पर गांव भकरेडी से सुधीर बंसल, मैहरे से विपिन कुमार, गांव समताना खुर्द से अजीत सोनी की नियुक्ति हुई है। गांव मंडोट से सपना कुमारी एवं राकेश कुमार, गांव कुनवीं से दीप चंद, गांव अम्बेहडी से प्यार चंद, गांव रोपा ब्राह्मणा से मस्त राम, गांव बड़सर से सूबेदार रंजीत सिंह, प्रकाश चंद एवं युद्धवीर सिंह, गांव गुजरेहड़ा अश्वनी कुमार, गांव भुटलाड़ जमना देवी, गांव जब्बल खैरियां स्वरूप लाल, गांव मसलाणा कलां से लेख राम एवं शक्ति चंद, गांव दरकोटी से ब्रहमदास, गांव कोटलू से राज कुमार एवं भवानी सिंह, गांव गनोह राजपूतां से मणि राम एवं रतन चंद, गांव कारवीं से ओम प्रकाश, गांव ठाणा बणी से रमेश चंद, गांव पलेहड़ा जगत राम, गांव ननावां प्यार चंद, कश्मीर सिंह एवं गोरख राम, गांव कड़साई से माया देवी, गांव कलौहण से द्रोपदी देवी, गांव बकरोह से बलबीर सिंह है।

इसके साथ ही गांव मक्कड़ से पवन कुमार, गांव सुनवीं से विजय कुमार, गांव बधाण बल्ह भट्टा से कृष्ण चंद एवं जोगिंदर सिंह, गांव मोरसू गारलां से सुभाष चंद, गांव झरनोट सुषमा देवी, गांव रोनडी से लेख राज, गांव भोटा से अभिषेक कौशल, गांव मंनसूई झिकली से आशा देवी एवं प्रेम लता, गांव चोई बूलहा ब्रहमदास एवं कश्मीर सिंह, गांव कठियाणा से महिंदर सिंह, गांव तप्पा बिझड़ी से सुखदेव, कोट बिहाल से बबली, गांव अघंवीं से राजेश कुमार, गांव खलौत सठवीं से धर्मपाल, गांव सठवीं से परमानंद, गांव महारल से भंडारी राम, गांव गुरु का बण बडाग्राम से बिधि चंद, गांव धबीरी से निशा कुमारी, गांव लोहारली से हंस राज, गांव चकमोह से गुरदास, गांव चलाडा पुरषोत्तम, गांव बाहल ठाकरु रविंदर कुमार, गांव कुल्हेड़ा से ब्रहम दास एवं लकी, गांव घुमारवीं बल्याह से महिंदर सिंह एवं हेम राज,गांव भैल ठाणा से सरवन सिंह, गांव समताना रवि कुमार एवं जगदीश चंद, गांव घुमर्थ राजिंदर सिंह, गांव सुगलानी से सुरेश कुमार की नियुक्ति हुई है।