हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम ने लांच किया डिमांड मैनेजर मोबाईल एप

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सेवानिवृत ब्रिगेडियर) खुशाल ठाकुर ने निगम के हमीरपुर स्थित मुख्यालय में बटन दबाकर मोबाईल एप डिमांड मैनेजर को अधिकारिक तौर पर लांच किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और इस मोबाईल एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे ट्रक डिमांड कार्य में शत प्रतिशत पारदर्शिता आएगी। साथ में ट्रक प्रचालकों के धन तथा समय की भी बचत होगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) 1994 से एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा में उनके कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत सीमेंट उत्तरी भारत के विभिन्न स्थानों में पहुंचाने का कार्य करता आ रहा है। इस कार्य में पूर्व सैनिकों के 1409 ट्रक कार्यरत हैं। सीमेंट ढुलाई ट्रक डिमांड का कार्य अभी तक हस्तचालन (मैनुअली) किया जाता था, जिसके कारण प्रदेश के पूर्व सैनिकों के ट्रक जो कि बिलासपुर जिला के बाहर के थे, उन्हें ट्रक डिमांड में शामिल होने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से बरमाणा में आना पड़ता था, जिससे उन्हें समय, धन हानि के साथ-2 अन्य कई प्रकार की समस्याओं का साना करना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि हिमपैस्को लंबे समय से इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत थी। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के मध्यनजर रखते हुए निगम के कर्मचारी संतोष ठाकुर जो कि शिविर कार्यालय बरमाणा में कंप्यूटर सिस्टमज के प्रभारी हैं, ने दो वर्ष पूर्व एसीसी सीमेंट फैक्टरी के अधिकारियों के सामने डिमांड कार्य को ऑनलाईन करने का प्रस्ताव लाया तथा इसकी रूप-रेखा तैयार कर दी।

इसी बीच जब कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हुआ, तो एसीसी सीमेंट फैक्टरी के अधिकारियों तथा संतोष ठाकुर के बीच विस्तार से चर्चाओं को दौर शुरू हुआ। परिणामस्वरूप संतोष ठाकुर द्वारा दो वर्ष पूर्व दिए गए सुझाव पर कार्य आरंभ किया गया और एक मोबाईल एप बनाने का निर्णय लिया गया तथा दिन-रात मेहनत करते हुए ऑनलाईन ट्रक डिमांड करने के लिए मोबाईल एप बनाने में सफलता हासिल हुई।

उन्हांने बताया कि ट्रक प्रचालक जिनका ट्रक हिमपैस्को के माध्यम से सीमेंट फैक्टरी बरमाणा में लगा है। वह देश-विदेश में कहीं से भी अपने मोबाईल फोन से ट्रक डिमांड में हिस्सा ले सकते हैं, उन्हें इसके लिए बरमाणा में आने की आवश्यकता नहीं होगी। ब्रिगेडिया खुशाल ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण काल में हिमपैस्को के कोरोना वॉरियर स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस की भांति अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना निरंतर प्रभावितों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमपैस्को के दो हजार से अधिक कर्मी बद्दी के ईएसआई, मैडीकल कॉलेज टांडा सहित पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की भांति निरंतर मुस्तैद हैं, जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सचिव हितेश लखनपाल, उप नियंत्रक वित्त एवं लेखा केवल कृष्ण शर्मा, अधीक्षक बी आर पठानिया, शिविर कार्यालय बरमाणा में कंप्यूट सिस्टमज प्रभारी संतोष ठाकुर के अतिरिक्त निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।