बीस जवानों की शहादत पर जताया शोक

लक्की शर्मा। लड़भडोल

भारत चीन सीमा पर गलवान में हुई सेनिकों की हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत पर लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग ने गहरा शोक प्रकट किया है। लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग के प्रधान प्रवीण शर्मा ने कहा है, कि यह घटना बहुत दुखद है। उन्होंने सभी शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि भारतीय सेना को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चीन कि इस हिमाकत का माकूल जवाब देना चाहिए।

लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग के उपाध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि लड़भडोल क्षेत्र की कई फोजी भाइयों ने यहां डयूटी दी है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग पूरी तरह से भारत सरकार के साथ खड़ी है। रणजीत चौहान ने कहा कि यह चीन की सोची समझी चाल थी, जो उसने हमारे सेनिकों पर डंडों, रोड़ों, पत्थरों आदि से हमला किया। यह कहीं से भी सैनिक कार्यवाही नहीं लगती, बल्कि ये एक कायरता पूर्ण हरकत है।

उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग के सभी सदस्य फिर से सरहद पर तैनात होने को तैयार हैं। लीग के प्रधान प्रवीण शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया, कि वे चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करें।
इस मौके पर लड़भड़ोल एक्स सर्विस मैन लीग के उपाध्यक्ष रणजीत चौहान, सचिव जगदीश ठाकुर, कैप्टन विनोद कुमार, कैप्टन शुभकरण, कैप्टन त्रिलोक चौहान, कैप्टन ईश्वर सिंह, कैप्टन कश्मीर सिंह, कैप्टन पृथ्वी सिंह, सूबेदार मोहन सिंह, नायब सूबेदार बालम राम, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।