भटोली की सोनिया बैंकिंग में सेवाएं

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर की पंचायत भाटियां के गांव भटोली की दस जमा दो कक्षा में टॉप टैन में स्थान पाने वाली सोनिया बैंकिंग में सेवाएं देंगी। बता दें रावमापा फतेहपुर में पंचायत भाटियां के गांव भटोली के गरीब परिवार की बेटी ने दस जमा दो कक्षा के टॉप टैन में स्थान पाकर जहां स्कूल का नाम रोशन किया है, तो वहीं परिजनों ब अध्यापकों का सिर फक्र से ऊंचा किया है।

बता दें पंजाब निवासी पेशे से कारपेंटर का काम करने वाला पुष्पिंदर पिछले लंबे करीब 15 वर्षों से भटोली में परिवार के साथ रहता हुआ कारपेंटर की दुकान करता है, जिसकी बेटी सोनिया जिसने 10वीं तक कि शिक्षा स्थानीय निजी स्कूल से ली थी। वहीं, दस जमा एक में वाणिज्य विषय की शिक्षा फतेहपुर से लेना शुरू की। एक भेंटवार्ता में टॉप टैन में स्थान पाने वाली सोनिया ने बताया उसका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग में सेवाएं देने का है।

साथ ही उसने अपनी कामयाबी का श्रेयः अपने माता -पिता ब गुरुजनों को दिया। वहीं, सोनिया के माता-पिता कहीं बाहर काम से गए थे। इसलिये छोटे चाय व अन्य ने उसका मुंह मीठा करवाया। वहीं, सोनिया की इस उपलब्धि पर रावमापा में तैनात प्रिंसिपल डॉक्टर इंद्र सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल भागीरथ राय सहित प्रवक्ता प्रकाश सिंह व प्रमोद सिंह सहित अन्य ने भी अब्बल रही छात्रा को शुभकामनाएं दी।