ग्रामीण महिलाओं को बांटे मिट्टी के मटके

शैलेश शर्मा। चंबा
जल जनित रोगों से बचाव के लिए उपमंडल प्रशासन सलूणी द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए उपमंडल की ग्राम पंचायत किहार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें SDM सलूणी किरन भड़ाना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर के दौरान उन्होंने लोगों को जलजनित रोगों से बचने के लिए मिट्टी से बने मटकों का पानी इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशासन की तरफ से किहार पंचायत में मिट्टी से बने 100 मटके लोगों को वितरित किए। इस मौके पर BDO सलूणी रजनीश शर्मा व डॉक्टर अजय कौशल ने भी लोगों को इस बारे जागरूक किया। उधर SDM सलूणी किरन भड़ाना ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बजह से होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए मिट्टी के मटके दिए गए हैं, ताकि लोग सीधे जलस्रोत का पानी न पीकर मटके में रखकर पिएं। इस मौके पर किहार पंचायत प्रधान बेबी मागरा, पंचायत सचिव व कई लोग मौजूद रहे।

वैसे तो प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा से तत्पर रही है और समय-समय पर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। इसी कड़ी को लेकर उपमंडल सलूणी एसडीएम ने स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और लोगों को जागरूक करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। उपमंडल सलूणी एसडीएम ने पानी की शुद्धत्ता और इसके रखरखाव पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया, कि पानी अगर स्वच्छ नहीं है, तो कई तरह की बीमारियां लोगों को घेर सकती हैं। ऐसे में खासकर ग्रामीण लोगों को कुदरती चश्मों के पानी का उपयोग कम से कम किया जाए।
ग्राम पंचायत किहार में पिछले कल  SDM सलूणी किरन भड़ाना ने एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि पानी से होने वाली बीमारियों का आंकड़ा यहा पर सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इसलिए हमने आज यहां के स्थानीय महिलाओं को मिट्टी के मटके दिए हैं, ताकि यह लोग डायरेक्ट पानी न पीकर मिट्टी के मटके में पानी को स्टोर करके पिया जाए। उन्होंने बताया कि इससे होने वाली बीमारी और डायरिया की 50 % तक रेशो को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किहार को इसलिए चिन्हित किया गया है, कि सबसे ज्यादा डायरिया के केस यहीं पर पाए गए हैं और कंही न कंही लोगों को इस बारे में जागरूक भी करना है, कि डायरेक्ट पानी की जगह उस पानी को थोड़ा स्वच्छ होने दिया जाए तथा ऐसा करने से हम लोग काफी केस कम कर सकते हैं। जिसके बारे लोगों को प्रेरित भी किया गया।  इस मोके पर SDM सलूणी किरन भड़ाना ने प्रशासन की तरफ से किहार पंचायत में मिट्टी से बने 100 मटके लोगों को वितरित किए। वहीं इस नई पहल को लेकर BDO सलूणी रजनीश शर्मा व डॉक्टर अजय कौशल ने भी लोगों को जागरूक किया।