यहां देखें जमा दो के टॉप 10 की सूची : साईंस में कुल्लू का प्रकाश कुमार प्रदेश में टॉपर

आर्टस में शिमला की श्रुति कश्यप, कॉमर्स में सिरमौर की मेघा गुप्ता टॉपर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 86633 विद्यार्थी बैठे। इनमें से 65654 विद्यार्थी पास हुए जबकि 9391 को कंपार्टमेंट घोषित की गई।

इस परिणाम में ओवरऑल टॉपर जिला कुल्लू का छात्र प्रकाश कुमार पुत्र राकेश कुमार रहा। प्रकाश ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह साईंस स्ट्रीम में भी टॉपर रहा। प्रकाश कुमार कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन ढालपुर का विद्यार्थी है। साईंस की बात करें तो टॉप 10 में 34 विद्यार्थियों ने जगह बनाई जिसमें 20 छात्राएं और 14 छात्र हैं।

जमा दो की आर्टस स्ट्रीम में शिमला जिला की श्रुति कश्यप पुत्री भुवनेश कश्यप प्रथम रही। श्रुति ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह रावमापा (छात्रा) रामपुर बुशहर की छात्रा है। आर्टस स्ट्रीम के टॉप 10 में कुल 26 विद्यार्थियों ने जगह बनाई जिसमें 24 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं।

कॉमर्स में सिरमौर की मेघा गुप्ता पुत्री बलजिंद्र कुमार ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। वह रावमापा (छात्रा) नाहन की विद्यार्थी है। कॉमर्स के टॉप 10 में कुल 23 विद्यार्थी हैं जिसमें 21 छात्राएं और 2 छात्रों ने जगह बनाई है।